कोरोना  पाॅजीटिव की सूचना  झूठी एवं असत्य तथा भ्रामक है-सीएमओ।

सुलतानपुर/मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी ने बताया कि 28 मार्च को कतिपय चैनलों द्वारा अपने दायित्व का निर्वहन न करते हुए झूंठी सूचना प्रसारित की गई कि प्रदीप कुमार निषाद नामक एक व्यक्ति जो जिला अस्पताल में भर्ती है ,वह कोरोना पॉजीटिव पूरी तरह झूठी एवं असत्य सूचना है। उन्होंने इस सूचना का खण्डन करते हुए इस कृत्य की निंदा भी की है।  उन्होंने जनपदवासियों से अपील की है कि इस प्रकार की सूचना को अपने संज्ञान में न लें।