सुलतानपुर।21 दिन के लॉक डाउन के अंतगर्त कोरोना वायरस (कोविड 19) संक्रमण से बचाने हेतु आज शुक्रवार (जुम्मा) की नमाज को लेकर थानाध्यक्ष कुड़वार अरविन्द कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार यादव, उपनिरीक्षक विमल कपूर, उपनिरीक्षक जितेन्द कुमार, कांस्टेबल सुरेश कुमार, कांस्टेबल विनोद कुमार सिंह मय फोर्स के साथ कुड़वार, धरायें, गजेहड़ी, रंकेडीह, इस्लामंगज के समस्त गांव में जाकर मस्जिद के इमाम और मोवज्जिन से निवेदन किया कि जुम्मा की नमाज सब लोग अपने-अपने घर में अदा करें ।मस्जिद में भीड़ इकट्ठा नहीं होनी चाहिए और न ही किसी पूजा स्थल (मंदिरों) पर भी भीड़ इकट्ठा नहीं होगी। शासन की तरफ से आदेश है कि आज से सभी गांव के इमाम गांव वालों को संदेश दें कि आज से सब नमाजी (नमाज) अपने-अपने घरों में अदा करेंगे।
मस्जिद में भीड़ इकट्ठा नहीं होनी चाहिये। जिससे कोरोना वायरस संक्रमण से लोगों को महफूज रखा जाए और उन्हें इस गंभीर वायरस से बचाया जा सके। ये आदेश जनता के हित में सरकार ने लिया है और प्रशासन पूरी तरह अपनी जिम्मेदारी निभा रही है। और पुलिस क्षेत्र में गस्त करके चौकसी बनाये रखी है जो भी अनावश्यक लोग रोड पर दिखाई दे रहे हैं तो उनसे कड़ाई से पूछताछ करके उन्हें घर के अंदर परिवार के साथ रहने की सलाह भी दे रही है। और अनावश्यक लोग यदि बिना कोई आवश्यक सामग्री के रोड पर दिखाई पढ़ रहे है,तो तत्काल पुलिस उनसे सख्ती से निपटने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
जुमा की नमाज को लेकर प्रशासन पूरी तरह दिखा सतर्क