जिलाधिकारी नें ग्राम सभा वैनी के अण्डर पास सड़क का किया स्थलीय निरीक्षण

सुलतानपुर।/जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के पश्चात ग्राम सभा वैनी विकास खण्ड लम्भुआ में रेलवे की अण्डर पास सड़क के बाधित निर्माण कार्य का स्वयं स्थलीय निरीक्षण किया और उप जिलाधिकारी लम्भुआ, तहसीलदार लम्भुआ तथा सम्बन्धित अधिकारियों को प्रकरण का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण कर बाधित निर्माण कार्य शुरू कराये जाने का निर्देश दिया। 
       इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक लम्भुआ, क्षेत्रीय लेखपाल, ग्राम प्रधान व भारी संख्या में ग्रामीणजन आदि उपस्थित रहे।