सुलतानपुर/ जिलाधिकारी सी0इंदुमती ने आज नगर क्षेत्र का भ्रमण कर संपूर्ण भारत में 21 दिन का घोषित लॉक डाउन के दौरान साफ सफाई व सैनिटाइजर एवं विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए तहसील सदर के सामने सड़क पर रुकी और सड़क पर निकलने वाले व्यक्तियों से गहन पूछताछ करते हुए अपील की कि अपने घर पर रहे । अनावश्यक रूप से घर के बाहर कदापि न निकले । लॉक डाउन का स्वयं अनुपालन करें एवं अपने पड़ोस के व्यक्तियों को भी समझाएं ।
उन्होंने अपना निरीक्षण के दौरान बिलहरी मेडिकल स्टोर रुक कर जनता से अपील की कि आप लोग दवा खरीदें ,परंतु सोशल डिस्टेंस बनाए रखें ।जिला अधिकारी द्वारा नगर क्षेत्रों का निरीक्षण करते समय निराश्रित गोवंश व कुत्ते जो शहर में घूमते हुए मिले , उन्हें ब्रेड, बिस्कुट, टोस, पाव,केला, टमाटर आदि खिलाया । इसके पश्चात शालीमार गेस्ट हाउस जहां रैन बसेरा बाहर से आने वाले व्यक्तियों के लिए रहने, खाने-पीने के लिए बनाया गया था ,उसका निरीक्षण कर रुके हुए यात्रियों से बताया कि आप लोगों का मेडिकल चेकअप कराए जाने के पश्चात आपके घर भेजा जाएगा । घर बनाए रखें, घबराने की जरूरत नहीं है ।उन्होंने बाहर से आने वाले यात्रियों के भोजन आदि की भी व्यवस्था का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश डीएम ने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को दिए ।
डीएम द्वारा नगर क्षेत्र भ्रमण करते हुए नवीन सब्जी मंडी,अमहट पहुंचकर अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद को निर्देशित किया कि नगर क्षेत्र में निराश्रित , आवारा घूम रहे पशुओं को गो आश्रय स्थल पर संरक्षित करना सुनिश्चित करें । उन्होंने कहा कि नगर में जो बड़े-बड़े गोवंश घूम रहे हैं ,उन्हें कैटल कैचिल के द्वारा पकड़वा कर गोवंश आश्रय स्थलों पर संरक्षित कराना सुनिश्चित करें । इसके पश्चात जिलाधिकारी पयागीपुर चौराहा पहुंचकर गैर जनपद से आ रहे यात्रियों से मिलकर उनको पानी ,बिस्कुट ,भोजन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराई ।
उन्होंने अपने निरीक्षण के दौरान विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर यह भी जायजा लिया की कि ठेला के द्वारा घर -घर दूध, फल व दैनिक उपयोग खाद्य सामानों की जानकारी लेते हुए सभी जनमानस से अपील किया कि आप सब लोग घर से बाहर न निकले । विशेष परिस्थितियों में निकले तो भी सोशल डिस्टेंस बनाए रखें ।आप स्वयं सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें ।इसके पश्चात नगर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर लॉक डाउन का अनुपालन एवं साफ-सफाई , सैनिटाइजर व सोशल डिस्टेंस आदि का जायजा लेते हुए नगर वासियों को सचेत किया कि कोरोना वायरस(covid-19) के संक्रमण महामारी के फैलाव को रोकथाम एवं बचाव हेतु जनपद वासी सावधानी बरतें तथा साफ-सफाई रखें और अपने घर में रहे, अनावश्यक रूप से अपने घर से बाहर न निकले । इसी में हम सभी की भलाई है ।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के पांचों तहसीलों में संबंधित उप जिला अधिकारी व खंड विकास अधिकारी तथा क्षेत्रीय अन्य अधिकारियों के माध्यम से सब्जी फल व खाद्यान्न सामानों का नियमित वितरण कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं । उन्होंने बताया कि यह भी निर्देश दिया गया है कि जनपद में कोई भी व्यक्ति चाहे बाहर से आया हो या जनपदवासी हो भूखा- प्यासा न रहे ।क्षेत्रीय व्यक्तियों एवं स्वयंसेवी संगठनों के द्वारा भी लंच पैकेट , बिस्किट आदि का वितरण किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्र का भ्रमण कर छठवें दिन लॉक डाउन अनुपालन तथा विभिन्न व्यवस्थाओं का लिया जायजा