जवाहर नवोदय विद्यालय का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया सांसद व जिलाधिकारी ने

सुलतानपुर। सांसद मेनका संजय गाँधी/मुख्य अतिथि द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय का भूमि पूजन एवं शिलान्यास ग्राम पाकडपुर विकास खण्ड करौदीकला कला तहसील कादीपुर में किया गया।  सांसद ने कहा कि यह जवाहर नवोदय विद्यालय क्षेत्रीय विधायक राजेश गौतम जी के प्रयास से इस क्षेत्र की जनता के सौभाग्य से नवोदय विद्यालय बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज नवसृजित भूमि का पूजन एवं शिलान्यास हो गया है। यह विद्यालय 7.733 हेक्टेयर भूमि में बनेगा। लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क विस्थापन का कार्य जल्द पूर्ण कर लिया जायेगा और इस विद्यालय को बनने में लगभग 15 माह लगेंगे। कार्यक्रम के शुभारम्भ में माॅ सरस्वती जी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित किया गया। उसके पश्चात नवोदय विद्यालय गौरीगंज अमेठी के छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना प्रस्तुत किया गया।  
 सांसद  ने कहा है कि अब आप सब को 15 माह तक इंतजार नहीं करना है।  उन्होंने बताया कि जब तक विद्यालय निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो जाता है तब तक पं0 दीनदयाल उपाध्याय माडल स्कूल अमिलिया सिकरा विकास खण्ड जयसिंहपुर के प्रथम तल पर इस सत्र वर्ष 2020-21 में 40 बच्चों को शिक्षा दी जायेगी। 40 बच्चों को इसी सत्र 2020-21 में मुफ्त शिक्षा दी जायेगी। पूर्ण रूप से स्थायी भवन बन जायेगा, तो प्रति वर्ष 80 बच्चों का चयन कर मुफ्त शिक्षा, भोजन, आवास आदि दी जायेगी। 
         उन्होंने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय जनपद में एक विद्यालय होता है, जिसमें उच्च एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाती है। आप सब अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दें, जिससे बच्चे आगे चलकर जनपद, प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सकें। यह मेरी शुभ कामना है। 
विधायक कादीपुर राजेश गौतम, विधायक सदर सीताराम वर्मा, विधायक लम्भुआ देवमणि द्विवेदी, उपाध्यक्ष काशी प्रान्त रामचन्द्र मिश्र ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस जवाहर नवोदय विद्यालय को पाकर आज जनपद सुलतानपुर व पाकड़पुर की जनता धन्य है। हम सब इसी तरह अपने जनपद के विकास में लगे रहेंगे और माँ मेनका जी के दिशा निर्देश एवं आर्शीवाद से जनपद का विकास कार्य हो रहा है और इसी तरह होता रहेगा। माॅ तो सदैव अपने बच्चों को कुछ न कुछ देती ही रहती है और हम सब एवं जनपदवासियों को मिल भी रहा है। जनपद के पाॅचों विधान सभा में फायर स्टेशन, विद्युत पाॅवर स्टेशन, सड़क, पुल आदि का विकास हो रहा है, जिसमें जिला प्रशासन एवं जिलाधिकारी का पूर्ण सहयोग मिल रहा है, जो आप सब के सामने है। वी0के0 सिंह आयुक्त नवोदय विद्यालय समिति ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय पाकड़पुर को पूर्ण रूप से तैयार होने में लगभग 15 माह लगेंगे। इससे पहले इसी सत्र वर्ष 2020-21 में पं0 दीनदयाल उपाध्याय माडल स्कूल अमिलिया सिकरा विकास खण्ड जयसिंहपुर के प्रथम तल पर 40 बच्चों को मुफ्त शिक्षा, भोजन, आवास दी जायेगी।
         जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कहा कि  विधायकगण लोगों का फोन मेरे पास आता रहता है और जो भी प्रस्ताव जिले के विकास के लिये हमारे पास आते हैं या माननीयगण कहते हैं। उसको गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय के अन्दर पूर्ण करने का प्रयास रहता है। जनपद के विकास के लिये जिला प्रशासन सदैव उपलब्ध रहता है।    
         इस अवसर पर पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, सांसद प्रतिनिधि रंजीत सिंह, बी0एल0 मोरोड़िया, उपायुक्त न0वि0स0 क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ, उप जिलाधिकारी कादीपुर महेन्द्र कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी कादीपुर, तहसीलदार कादीपुर हरिश्चन्द्र, प्राचार्य ज0न0वि0 सुलतानपुर/अमेठी संजीव कुमार सक्सेना, विजय सिंह रघुवंशी, ग्राम प्रधान कैलाश सिंह सहित भाजपा पदाधिकारीगण व भारी संख्या में ग्रामीणजन आदि उपस्थित रहे।