जनता कर्फ्यू के दौरान नगर क्षेत्र का भ्रमण कर डीएम और एसपी ने जायजा लिया

सुलतानपुर।/जनपद में  जनता कर्फ्यू का निरीक्षण करने जिलाधिकारी  सी0इंदुमती, पुलिस अधीक्षक  शिव हरी मीना,सीएमओ डॉ0सीबीएन त्रिपाठी,उप  जिलाधिकारी सदर  रामजी लाल, तहसीलदार सदर   पीयूष सहित सुरक्षा बलो के साथ रेलवे स्टेशन सुल्तानपुर पहुंचे और प्लेटफार्म पर कुछ यात्री बैठे मिले, जिससे  डीएम व एसपी ने गहन पूछताछ करने के दौरान सीएमओ को निर्देशित किया कि इनकी गहन जांच की जाए तथा इनके नाम, पता व मोबाइल नंबर सहित लिखकर संबंधित के घर सुरक्षित भेजे जाएं। इसके पश्चात डीएम व एसपी नगर क्षेत्र का भ्रमण कर जायजा लेते हुए