जनपद के समस्त थाना के पुलिस ने थाना-कार्यालय,मेस,बैरक,की साफ-सफाई

सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा के आदेशानुसार नोबल कोरोना वायरस(कोविड-19) के संक्रमण से बचाव  हेतु जनपद के समस्त थानों  के आधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा थाना-कार्यालय,मेस,बैरक,की साफ-सफाई की गयी । व आसापस के मौहाल को पूर्णतया हाईजैनिक किया गया। एसपी के आदेशानुसार, प्रतिसार निरीक्षक द्वारा जनपद में तैनात समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण के लिये मास्क,ग्लब्स व सेनेटाइजर उपलब्ध करा दिया गया सभी अधिकारी/कर्मचारीगण को विशेष हिदायत मुनासिब की गयी है कि  मास्क,ग्लब्स व सेनेटाइजर का नियमित उपयोग कर सोशल डिस्टेन्स बनाकर ही मुस्तैदी से ड्युटी करे।