सुलतानपुर।पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा व अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज सिंह द्वारा नोबल कोरोना वायरस(कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु लॉकडाउन के दौरान जनपद के सीमाओं की चेकिंग की । पुलिस अधीक्षक ने अमेठी , प्रतापगढ, थाना कादीपुर के सूरापुर चौकी अन्तर्गत जौनपुर बार्डर को चेंक किया गया व अपर पुलिस अधीक्षक ने कुरेभार अन्तर्गत अयोध्या बार्डर , थाना जयसिहंपुर अन्तर्गत अम्बेडकर नगर बार्डर , थाना अखण्डनगर अन्तर्गत आजमगढ बार्डर व जौनपुर बार्डर को चेंक किया गया ।
जनपद में लाकडाउन का पूर्णतयां अनुपालन कराया जा रहा । दुसरे राज्यो व जनपदो से आ रहे लोगो को केएनआई में बने आसुलेशन वार्ड में व गभडिया के शालीमार गार्डेन में रखा जा रहा है वहां की व्यव्सथा को देखा गया । जो लोग गांवो में पहुच गये उन्हे गांव के प्राइमरी स्कूलो रखा गया है और वहा की व्यवस्था को देखा गया है । नियमानुसार जनपद के समस्त थानो द्वारा कार्यवाही की जा रही है । जनपद की समस्त सीमाए को पूर्णतया सील ।
जनपद के बॉर्डर का निरीक्षण किया पुलिस अधीक्षक ने