ग्रामीण मीडिया कार्यशाला शुभारंभ किया सांसद ने

सुलतानपुर।वार्तालाप कार्यक्रम मे पहुँची जिले की सांसद मेनका गांधी ।श्रीमती गाँधी ने ग्रामीण मीडिया कार्यशाला में बैंक ऑफ बड़ौदा के सहयोग से विभिन्न योजनाओं में पात्र कई महिलाओं को सम्मानित भी किया।
सांसद मेनका गांधी ने कहा कि पीलीभीत में वह जब सांसद थीं।तो वहां पर मुद्रा योजना के तहत करीब डेढ़ लाख लाभार्थी थे ।उन्होंने जिलाधिकारी सी इंदुमती की तारीफ करते हुए कहा उन्होंने मुद्रा योजना में बेहद अच्छा कार्य किया है।सांसद ने कहा कि नवोदय विद्यालय बिना जिलाधिकारी की पैरवी से यहां नही आ पाता। नवोदय विद्यालय पर जिलाधिकारी के सहयोग को सबके सामने रखा।इस दौरान कन्हैया पूजा भंडार स्टैंड अप योजना के तहत ₹1100000 का पुरस्कार दिया ।बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकारियों ने अपनी मौजूदगी में कई लाभार्थियों को श्रीमती गाँधी के हाथों किया सम्मानित।