सुलतानपुर। पुलिस की सक्रियता से एटीएम से चोरी का मामला टला पंचरास्ते पर स्तिथ HDFC के ATM को तोड़कर रुपये ले जाने का चोरों का मंसूबा हुआ फैल रात 12.40 पर सीओ सिटी और नगर कोतवाल को मिली सूचना पर तत्काल कार्यवाही सबइंस्पेक्टर और पुलिस की टीम ने इलाके की घेराबंदी की , लेकिन उसके पहले ही चोर भाग निकले थे । पुलिस मामले की छानबीन में जुटी
एटीएम को तोड़कर रुपए ले जाने का मंसूबा हुआ फेल