एसपी ने लोगों से की अपील अपने घरों से न निकले

सुलतानपुर।नोबल कोरोना वायरस(कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा दिनांक-25.03.2020 समय-12.00AM से 21 दिवस सम्पूर्ण भारत में लाकडाउन का आदेश दिया गया है। लॉकडाउन के दौरान सिर्फ अतिआवश्यक कार्य से ही घर से बाहर निकलने की इजाजत है।  पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा के आदेशानुसार  जनपद की समस्त सीमाओ को सील कर पुलिस द्वारा सघन चेकिंग की जा रही है। जनपद के समस्त थानो की पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों मे गस्त किया जा रहा है। आम नागरिकगण से भी अपील की जा रही है कि जनपद मे धारा-144 लागू है। मात्र आवश्यक कार्य हेतु ही अपने घरों से बाहर निकले व कार्य पूर्ण हो जाने पर तत्काल अपने घर वापस चले जाये। कही पर भी भीड़ न लगाये। लोगो से सोशल डिस्टेन्स बना कर रखे। अपने घर पर ही रहकर विशेषकर छोटे बच्चों किशोर एवं वरिष्ठ नागरिक गण व अन्य पारिवारिक सदस्यों के साथ समय व्यतीत करें। *देश में महामारी की स्थिति में जनपद में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 29 व्यक्तियों के खिलाफ जनपद की पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए आईपीसी की धारा-188 और 269 भा0द0वि0 में FIR पंजीकृत करने की तैयारी की जा रही है व 08 वाहनो को MV ACT में सीज किया गया है।