सुलतानपुर/उ0प्र0 शासन द्वारा दिये गये दिशा निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती द्वारा कोरोना वायरस(कोविड-19) को दृष्टिगत रखते हुए समस्त उप जिलाधिकारी/समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया है कि जनपद में अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत आने वाले ईट-भट्ठों को सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन कराते हुए चालू कराना सुनिश्चित करें एवं वहां कार्य कर रहे श्रमिकों के खान-पान एवं आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की व्यवस्था भी सुनिश्चित करायें।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया है कि इस बात का विशेष ध्यान दिया जाये कि किसी भी दशा में ईट-भट्ठों पर कार्यरत श्रमिकों का पलायन न होने पाये और न ही उनके खान-पान एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति व्यवस्था में कमी पायी जाये।
ईट-भट्ठों को सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन कराते हुए करायें जायें चालू-जिलाधिकारी