दिल्ली के दंगों पर साहित्यकारों का मौन चिंतनीय हैःप्राचार्य डॉ राधेश्याम सिंह

सुलतानपुर। 'कमल नयन पाण्डेय अपने समय की दारुण दशा को पहचानने और उसका प्रतिरोध रचने वाले लेखक व  सम्पादक हैं । समय के संकटों के विरुद्ध लगातार चेतनाशक्ति को जगाने वाले सम्पादक के रूप में कमल नयन पाण्डेय की पहचान  पूरे देश में है । ' यह बातें वरिष्ठ पत्रकार सुभाष राय ने कहीं । 
वे जिला सुरक्षा संगठन द्वारा शहर के गार्डनव्यू में आयोजित  सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे ।
जनपद से निकलने वाली चर्चित साहित्यिक पत्रिका युग तेवर के सम्पादक  कमल नयन पाण्डेय के सम्मान में आयोजित इस समारोह में सुभाष राय ने कहा कि लोक अन्याय के विरुद्ध खड़ा हो इसके लिए युग तेवर ने एक साहित्यिक आन्दोलन छेड़ा है ।
बतौर विशिष्ट अतिथि सम्बोधित करते हुए के.एन.आई.प्राचार्य डॉ राधेश्याम सिंह ने कहा दिल्ली के दंगों पर साहित्यकारों का मौन चिंतनीय है । साहित्यकार अगर दूर से बैठकर तमाशा देखेगा तो समाज द्वारा अस्वीकृत कर दिया जायेगा । 
 राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के हिन्दी विभागाध्यक्ष इन्द्रमणि कुमार  ने कमल नयन पाण्डेय के व्यक्तित्व पर चर्चा की । 
अपने अध्यक्षीय संबोधन में राज खन्ना ने कहा कि कमल नयन पाण्डेय उन विरल लोगों में से एक हैं जो अच्छा और सार्थक बोलते भी हैं और लिखते भी हैं । 
  कमल नयन पाण्डेय ने कहा कि आज युग तेवर का सम्मान अपने घर में हो रहा है जिसे मैं दुनिया का सबसे बड़ा सम्मान मानता हूं ।
 जिला सुरक्षा संगठन के अध्यक्ष बलदेव सिंह तथा अतिथियों ने अंगवस्त्र , पुष्पगुच्छ ,और स्मृति चिन्ह देकर  कमल नयन पाण्डेय को सम्मानित किया । 
 समारोह का कुशल संचालन ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह'रवि'ने किया । 
आगंतुकों का स्वागत संगठन के महासचिव डॉ.नैय्यर रजा ज़ैदी व आभार ज्ञापन डॉ राजीव श्रीवास्तव ने किया । 
समारोह को वरिष्ठ सर्जन डा.ए.के.सिंह , डा.डी.एम.मिश्र , मन्नान सुलतानपुरी , हबीब अजमली , डॉ धर्मपाल सिंह , रमन मिश्र आदि ने सम्बोधित किया ।
आशीष अग्रवाल , सुंदर लाल टंडन,  मो.इलियास , डॉ . अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ राजेन्द्र कपूर डॉ.सलिल ,डा सुधाकर सिंह , डा जे. पी. सिंह ,सत्य प्रकाश गुप्ता एवं शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।