डीएम और एसपी ने प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया

सुलतानपुर।जिलाधिकारी  सी इंदुमती पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने प्राथमिक विद्यालय लम्भुआ प्रथम का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण में पाया कि विद्यालय में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं द्वारा अंग्रेजी भाषा में प्रस्तुतीकरण किया गया। उन्होंने बच्चों से पूंछा कि आप सब पढ़ लिख कर क्या बनना चाहते हैं, तो बच्चों ने बताया कि हम सब शिक्षक, डाक्टर आदि बनना चाहते हैं, जिसकी सराहना करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की।