सुलतानपुर।लोकगीत के जरिए बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का आवाहन। जिलाधिकारी सी इंदुमति व पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीणा ने संपूर्ण समाधान दिवस अवसर पर बाहर स्टॉल का शुभारंभ। स्टॉल के जरिए बांटे गए बैनर पोस्टर । लोगों को जागरूक कर दिया गया बेटियों को संरक्षित करने और शिक्षा में ऊंचा मुकाम दिलाने का संकल्प जिला प्रोबेशन विभाग के तत्वाधान में ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संकल्प पत्र‘‘ पर जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती,
पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा व सीडीओ रमेश प्रसाद मिश्र सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने आज तहसील सदर में आयोजित जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जनसुनवाई से पूर्व भरकर संदेश दिया तथा ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ वाहन स्टीकर‘‘ वाहनों में लगाये जाने का शुभारम्भ किया, इससे जनपद में इस योजना का व्यापक प्रचार प्रसार होगा और जन सामान्य जागरूक होंगे इस दौरान एसडीएम सदर रामजीलाल, सीओ सिटी सतीश चंद्र शुक्ल, डीएफओ आनंदकेश्वर, सीएमओ डॉक्टर सीवीएन त्रिपाठी, तहसीलदार सदर पीयूष श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संकल्प पत्र के जरिए संदेश दिया जिलाधिकारी ने