बेसहारा जानवर को रोटी और फल खिलाया जिलाधिकारी ने

सुलतानपुर।कोरोना वायरस के चलते पूरे भारत को 21 दिनों के लिए लॉक डाउन किया गया है । रोड पर टहल रहे बेसहारा जानवरों को जनपद की जिलाधिकारी सी इंदुमती ने फल और रोटी अपने हाथों से खिलाया और लोगों से अपील की कि अपने आसपास मौजूद बेसहारा जानवरों को भी खाना खिलाए