सुलतानपुर।/जिला प्रशासन द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में 05 मार्च को हुई अतिवृष्टि एवं 12 व 13 मार्च की रात्रि में हुई ओलावृष्टि से तहसील स्तर पर समस्त उप जिलाधिकारियों द्वारा गाटावार सर्वे के उपरान्त 20 मार्च तक 33 प्रतिशत या उससे अधिक फसलों की क्षति से कुल 8450 किसान प्रभावित हुए हंै, जिसमें गेहँू की फसल का कुल 1850.034 हेक्टेयर एवं सरसों का 0.03 हेक्टेयर तथा मटर का 0.1500 हेक्टेयर व टमाटर की फसल का कुल 6.00 हेक्टेयर क्षेत्रफल प्रभावित हुआ। प्रभावित कृषकों को राहत सहायता के रूप में 159.44 लाख रू0 की धनराशि देय है, जिसके सापेक्ष 585 किसानों को 13.55 लाख रू0 की सहायता वितरित की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त जनपद में अतिवृष्टि/ओलावृष्टि से 05 मार्च को हुई घटना में 02 व्यक्तियों की मृत्यु को गई थी, जिनके आश्रितों को तत्काल 8.00 लाख रू0 की सहायता प्रदान कर दी गई। अतिवृष्टि/ओलावृष्टि से 02 पशुओं की मृत्यु पर 46000.00 हजार रू0 एवं कच्चे मकान तथा झोपड़ी की क्षति पर 16900.00 हजार रू0 की राहत सहायता तत्काल उपलब्ध करा दी गई।
जिला प्रशासन किसानों के हितों के लिये सजग है इस क्रम में तहसील स्तर गाटावार प्लाट-टू-प्लाट वास्तविक क्षति का मूल्यांकन/सर्वेक्षण कराकर शासन के निर्देशानुसार प्रभावित कृषकों को राहत सहायता दिये जाने हेतु प्रशासन पूर्णतयः प्रतिबद्ध है। यदि किसी भी प्रभावित कृषक को अतिवृष्टि/ओलावृष्टि से फसलों की हुई क्षति के सम्बन्ध में किसी प्रकार की शिकायत/जानकारी की जानी है, तो कलेक्ट्रेट स्थित आपदा कन्ट्रोल रूम के टेलीफोन नम्बर 05362-220189 एवं टोल-फ्री नम्बर 05362-220189 पर प्राप्त कर सकते है। इस सम्बन्ध में प्रभावित कृषक अपनी तहसील के उप जिलाधिकारी/तहसीलदार से मिलकर भी अपनी समस्या का निराकरण कर सकते हैं।
-----------------------------------------------------------------
जिला सूचना कार्यालयए सुल्तानपुर द्वारा जनहित में जारी
अतिवृष्टि/ओलावृष्टि से फसलों की हुई क्षति से सम्बन्धित शिकायत/जानकारी 05362-220189 पर कृषक कर सकते हैं