यूपी 112 सराहनीय कार्य

सुलतानपुर। कुड़वार थाना क्षेत्र के PRV 2804 अपने निर्धारित पॉइंट पर मौजूद थे तभी कॉलर गौरव सिंह पिता राम प्रकाश सिंह मो0-7800785167 द्वारा सूचना दिया गया एक व्यक्ति के छप्पर में आग लग गई है तत्काल पीआरबी 2804 द्वारा मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से आग बुझावाई गई तभी कमांडर कपिल सिंह यादव की नजर एक बच्चे पर पड़ी जो तेज़- तेज़ रो रहा था रोने का कारण पूछा तो एक व्यक्ति ने बताया इस बच्चे का बैग छप्पर के नीचे रखा था उसमें रखी सारी किताबें जल गई हैं इसी कारण यह बच्चा रो रहा है यह सुनते ही कमांडर कपिल सिंह यादव द्वारा किताबें खरीदने के लिए बच्चे को रु0 500 दिए गए जिससे उस बच्चे के चेहरे की मुस्कान वापस आ गई