सुलतानपुर।पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में व्यापारियों व व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित कर गोष्ठी में उनकी समस्याओ एवं सुझाव को सुना गया । समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि सभी अपने-अपने संस्थान/दुकानों में HD नाइट विजन सीसीटीवी कैमरा लगवाएं तथा उनकी दिशा एंट्री प्वाइंट व आने जाने वाले रास्ते की तरफ रखे। व उन्हें समय-समय पर चेक करते रहें। किसी भी समस्या/शिकायत आने पर स्थानीय पुलिस /यू0पी0-112 व उच्चाधिकारियों के फोन पर संपर्क कर अवगत कराएं। शिवरात्रि व होली त्योहार के दृष्टिगत व्यापारियो व व्यापार मण्डल के पदाधिकारियो से सौहार्द बनाए रखने हेतु सहयोग की अपील की गई। साथ ही व्यापारियों से कानून व्यवस्था को और अधिक सुद्रण बनाए जाने एवं उनकी सुरक्षा को लेकर सुझाव लिए गए व उनके निराकरण हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय , व्यापार मंडल के पदाधिकारीगण मौजूद रहे ।
व्यापार मंडल के पदाधिकारियों संग एसपी ने की मीटिंग