वैश्य महासंगठन ने दिया डा जया कसौधन को बधाई

सुलतानपुर नगर के चौक के निवासी जय प्रकाश कसौधन की पुत्री डा जया कसौधन (के जी एम यू) ने अपने पहले प्रयास में ही आल इंडिया नीट(पी जी) 2020 परीक्षा अच्छे रैंक से उत्तीर्ण कर परिवार का नाम रोशन किया है ।


अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन के राष्ट्रीय सचिव डी पी गुप्ता एड व जिला अध्यक्ष सारथी कसौधन ने हर्ष के साथ डा जया व उनके पिता को बधाई देते हुए कहा कि डा जया कसौधन ने समाज को गौरान्वित किया है ।


डा जया कसौधन बचपन से ही बहुत मेधावी छात्रा रही हैं । इन्होंने हाई स्कूल की परीक्षा में 97%, इंटरमीडिएट में 93.5% व एम बी बी एस की परीक्षा 74% से उत्तीर्ण किया है । बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से पवन कुमार, मनोज मोदनवाल, रजनीश बरनवाल, हिमांशु गुप्ता, राजीव कसौधन, अंकित कसौधन, दिनेश अग्रहरी, राहुल जायसवाल आदि रहे