सुलतानपुर। बच्चे भविष्य के कर्णधार हैं। आज के समय में बच्चों को शिक्षा के साथ सांस्कारिक शिक्षा बहुत जरूरी है।संस्कार से ही हम समाज में स्नेह पाने में सक्षम हो सकते हैं। ये बातें जय प्रभु शैक्षिक संस्थान उतमानपुर में आयोजित बाल अभिनंदन कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कही।बच्चों के कार्यक्रम की सराहना करते बच्चों का अभिनंदन किया। विद्यालय का सहयोग करने का आश्वासन भी दिया।सपा विधायक अबरार अहमद ने विद्यालय के उत्तरोत्तर बिकास पर संतोष प्रकट करते हुए सहयोग का आश्वासन दिया। विद्यालय के प्रबंधक श्याम सुंदर सिंह उर्फ लहूरी सिंह, प्रधानाचार्य यस के सिंह,संचालक प्रखर सिंह ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।इस मौक पूर्व प्रमुख वीर भद्र सिंह,प्रमुख प्रतिनिधि वसीम खां, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रणविजय सिंह,बीडीसी लल्लन गुप्ता, प्रज्ञा एकेडमी के प्रबंधक दयाराम अग्रहरि, शशिकांत तिवारी,गांधी सिंह,नयन बहादुर सिंह,आदि मौजूद रहे।
वार्षिकोत्सव बाल अभिनंदन कार्यक्रम संपन्न