'उत्तम स्वास्थ्य हेतु संयमित दिनचर्या जरुरी' - डॉ आर ए वर्मा 


 राणा प्रताप पी.जी.कालेज में लगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर 
सुलतानपुर। 'भोजन उतना ही करें जितना आवश्यक है । संयमित दिनचर्या से स्वास्थ्य सम्बंधी समस्याओं को कम किया जा सकता है ।' यह बातें वरिष्ठ चिकित्सक डॉ .आर .ए.वर्मा ने कहीं । 
वे नेशनल मेडिकोज आर्गनाइजेशन व राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय परिसर में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर को बतौर अध्यक्ष सम्बोधित कर रहे थे । 
समारोह के मुख्य अतिथि क्षत्रिय शिक्षा समिति के अध्यक्ष संजय सिंह एडवोकेट ने कहा कि - ' विद्यार्थियों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना चाहिए । शरीर स्वस्थ रहने से मन स्वस्थ रहता है । जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए तन और मन का स्वस्थ होना जरूरी है ।'
 वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.आशीष ने कहा कि हम स्वस्थ और सुरक्षित कैसे रह सकते हैं इसके बारे में खुद ही सोचना होगा । उन्होंने कैंसर ,मोटापा , प्रदूषण और एक्सीडेंट को आधुनिक युग का अभिशाप बताया । 
 सर्जन डॉ.ए.के.सिंह ने कहा कि आज आवश्यकता है चिकित्सकों के ऐसे समाज की जो अपने पेशेगत प्रतिबद्धता के प्रति सजग हों।' 
नेशनल मेडिकोज आर्गनाइजेशन के जिला सचिव डॉ.पवन कुमार सिंह ने कहा कि सेवा भावना से ओत-प्रोत चिकित्सकों को व्यापक समाज से जोड़ना तथा निशुल्क परामर्श और परीक्षण की व्यवस्था कराना संगठन का लक्ष्य है ।'
आगंतुकों का स्वागत प्राचार्य डॉ.एम.पी.सिंह तथा संचालन हिन्दी विभागाध्यक्ष इन्द्रमणि कुमार ने किया ।
समारोह में एन एम ओ के जिलाध्यक्ष डॉ.पी.पी.पाण्डेय , डॉ.जे.पी.सिंह, डॉ अमित कौशल , डॉ.मीनाक्षी , डॉ.स्वाती सिंह , डॉ.आशीष सिंह , डॉ.जे.पी.गुप्त , डॉ.मनोज सिंह , डॉ.संदेश , डॉ.ए.एन.सिंह ,डा आर .आर.मिश्र  , डॉ श्वेता सिंह ने छात्र छात्राओं , प्राध्यापकों आदि का स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित सलाह दी । इस अवसर पर निशुल्क नेत्र परीक्षण व रक्त परीक्षण  भी किया गया । 
 यहां महाविद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष शुभ नारायण सिंह ,प्रबंधक राम बहादुर सिंह , अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ ,निशा सिंह , अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ धीरेन्द्र कुमार ,प्राचीन इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ.एस.पी.सिंह , महमूद आलम , ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह , डॉ अखिलेश सिंह , डॉ.भारती सिंह समेत अनेक प्रमुख लोग मौजूद रहे ।