उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का जनपद मे कल होगा आगमन

सुलतानपुर। उपमुख्यमंत्री उ0प्र0  केशव प्रसाद मौर्य 1 मार्च को पूर्वान्ह 10ः05 बजे हेलीकाप्टर द्वारा सिस्टर नीतू इण्टरनेशनल इण्टरमीडिएट कालेज, कुतुबपुर, सुलतानपुर हेलीपैड स्थल पर आगमन होगा तथा पूर्वान्ह 10ः15 बजे उक्त विद्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण एवं द्वितीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। तदोपरान्त पार्टी पदाधिकारियों के साथ संवाद व विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक उपमुख्यमंत्री पूर्वान्ह 10ः45 बजे तक करेंगे। तत्पश्चात उपमुख्यमंत्री पूर्वान्ह 10ः45 बजे सिस्टर नीतू इण्टरनेशनल इण्टरमीडिएट कालेज, कुतुबपुर, सुलतानपुर हेलीपैड के लिये प्रस्थान करेंगे और 10ः50 बजे हेलीकाप्टर द्वारा कुशीनगर के लिये प्रस्थान करेंगे।