सुलतानपुर।तहसील बल्दीराय में आयोजित तहसील स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस पर शिकायतों को सुनती हुई उप जिलाधिकारी प्रिया सिंह साथ मे क्षेत्राधिकारी लाल चन्द्र चौधरी , नायब तहसीलदार अमर नाथ पाल क्षेत्र की सुन रहे जन समस्या ।*
*जन शिकायतें सुनने के बाद उपजिलाधिकारी ने हर विभाग के अफसरों को दिशा निर्देश दिया कि सब अपने-अपने विभाग की शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करें।*
*इस मौके पर बल्दीराय थानाध्यक्ष आकाश सिंह ,बीडीओ धनपतगंज संदीप ,बल्दीराय खंड शिक्षा अधिकारी सरताज* *अहमद ,एसडीओ विद्युत विभाग रामसेवक गुप्ता , धनपतगंज खंड शिक्षा अधिकारी राम कुमार ,सीडीपीओ बल्दीराय ऊषा सिंह,
*सप्लाई इंस्पेक्टर मनोज कुमार व विभिन्न विभागों के अधिकारी व फरियादी मौजूद थे।