सुलतानपुर। छात्र अपने ज्ञान और समय का पूरा उपयोग करें तो उन्हें असफलता का मुंह न देखना पडंे। बोर्ड की परीक्षाओं में छात्रों को पूरी सजगता और मेहनत से तैयारी के साथ सम्मिलित होना चाहिए, जिससे उन्हें अपेक्षित लक्ष्य की प्राप्ति हो सके। यह विचार डाॅ. हरिदर्शन राम अवकाश प्राप्त प्रोफेसर कमला नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान, सुलतानपुर एवं विद्यालय के प्रबन्धक ने सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, विवेकानन्दनगर के इण्टरमीडिएट के परीक्षार्थियों के विदाई समारोह में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए।
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राम अकबाल पाण्डेय ने छात्रों को सफलता की शुभकामनाएं देते हुए कहाकि उन्हें अपने संस्था की गरिमा को बनाये रखने के लिए अनुशासन और संस्कार का अच्छा प्रदर्शन करना होगा। इससे इस संस्थान की गरिमा तो बढ़ेगी ही उन्हें व्यक्तिवत्व विकास में फायदा होगा। विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य राज नारायण शर्मा ने अतिथियों का परिचय कराया तथा प्रधानाचार्य राम सिंह ने कार्यक्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह उनकी विदाई नहीं उनके आगे बढ़ने के बीच का अवसर है।
इसके पूर्व विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य शरद श्रीवास्तव व आचार्या सरिता त्रिपाठी ने परीक्षार्थियों को सफलता के टिप्स देते हुए कहा कि परीक्षा के दिन अब गिने चुने रह गए है। छात्र अपने परिश्रम से सकारात्मक कार्यों में लगकर मेहनत करके अपने लक्ष्य से अधिक अंक अर्जित कर सकते हैं। इस मौके पर बाल कल्याण समिति के कोषाध्यक्ष बनवारी लाल गुप्ता, प्रबन्ध समिति के सदस्य डाॅ. नीरज सिंह आदि मौजूद रहे।
सरस्वती विद्या मन्दिर में द्वादश के छात्रों का विदाई समारोह