संविधान को जानना है तो स्वतंत्रता आंदोलन की चेतना जानना होगा'- इन्द्रमणि कुमार


कादीपुर (सुलतानपुर ) 'संविधान को जानना संविधान निर्माण की प्रक्रिया को जानना है । संविधान को जानना स्वतंत्रता आंदोलन की चेतना को जानना है ।संविधान की रक्षा तभी होगी जब  हम राजनीति के क्रूर , काइंया ,चतुर  और चालाक चेहरे को पहचान कर उससे दूर रहें ।' यह बातें राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के हिन्दी विभागाध्यक्ष इन्द्रमणि कुमार ने कहीं । 
वे सरप्राइज शिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित पंचम शैक्षिक संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि 'संविधान की रक्षा में शिक्षा की उपयोगिता' विषय पर अपने विचार रख रहे थे ।
उन्होंने कहा कि 'सामाजिक और आर्थिक विषमता के रहते हुये राजनीतिक समानता का अधिकार खतरे में है । आज हम भ्रामक सच के दौर से गुजर रहे हैं । जागरुक लोगों का कर्तव्य है कि हम सही सच को समझें और समझायें ।'
समारोह में शिक्षा क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने के लिए सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक शिव कुमार श्रीवास्तव तथा राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर व साहित्यकार ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह'रवि' को सम्मान पत्र , अंगवस्त्र व पुस्तक देकर सम्मानित किया गया ।
समारोह में विशिष्ट अतिथि इंटर कॉलेज दियरा के प्रधानाचार्य विजय कुमार सिंह ने कहा कि 'संविधान सबके हितों की रक्षा करता है । शिक्षित होकर ही हम संविधान की रक्षा कर सकते हैं ।'
ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह 'रवि' ने कहा - 'संविधान लोकतंत्र का सर्वोच्च ग्रंथ है । आम आदमी को इसके बारे में बेहतरीन जानकारी हो यह आवश्यक है। '
नेशनल इंटर कॉलेज के प्रवक्ता चंद्रदेव दूबे ने कहा - संविधान बनाने वाली संस्था आज खुद ही संविधान की अवहेलना में लगी है । संविधान की भूमिका भी न जानने वाले लोग आज संविधान की चर्चा में लगे हैं ।
संत तुलसीदास पी.जी.कालेज के इतिहास प्रवक्ता डॉ.सतीश सिंह ने कहा - ' शिक्षा मनुष्य का तीसरा नेत्र है । इसके माध्यम से हम संविधान की वह बातें भी समझ सकते हैं जो हमें नंगी आंखों से नहीं दिखती ।'
आगंतुकों का स्वागत व आभार ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक अंकित कृष्ण पाण्डेय व विषय प्रवर्तन इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विद्यार्थी गणेश यादव ने किया ।
समारोह की अध्यक्षता डॉ.सुशील कुमार पाण्डेय'साहित्येन्दु' व संचालन डॉ.करुणेश भट्ट ने किया । इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार आद्या प्रसाद सिंह 'प्रदीप' , आशुकवि मथुरा प्रसाद सिंह 'जटायु' , इंद्रमणि मिश्र , डॉ. राम प्यारे प्रजापति ,  नरेन्द्र पाण्डेय , काशी प्रसाद पाण्डेय , अखंड प्रताप सिंह , हरीश मिश्र आदि मौजूद रहे ।
इस अवसर पर संस्थान द्वारा जिला स्तर पर करायी गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया । जिसमें सामान्यज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले श्रीराम इंटर कालेज बखरा जलालपुर के यदुनंदन मिश्र को लैपटाप द्वितीय स्थान प्राप्त संत तुलसीदास पी.जी.कालेज कादीपुर के सर्वेश पाण्डेय को रेंजर साइकिल तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज कादीपुर के विशाल सिंह को टैबलेट प्रदान किया गया ।