सैनिक सम्मेलन संपन्न

सुलतानपुर।पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में सैनिक सम्मेलन की गयी । सैनिक सम्मेलन में जनपद के समस्त यू0पी0 112 अधिकारी/कर्मचारीगण सम्मिलित हुए जिनसे उनके विभागीय व व्यक्तिगत समस्याओं के बारे जानकारी प्राप्त की गयी तथा संज्ञान में आये प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त समस्त पुलिसकर्मियों को उनके क्षेत्र के विषय में सम्पूर्ण जानकारी रखने व सूचनाओं का संकलन कर अपराध नियंत्रण व अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही में अपना श्रेष्ठ योगदान करने हेतु भी निर्देशित किया । पुलिस अधीक्षक द्वारा मोहर्रम, श्रीराम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद प्रकरण में मा0 सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय, नागरिकता संशोघन आधि0 2019 तथा अन्य महत्वपूर्ण पर्वो एवं त्यौहारो के अवसर पर कानून-व्यवस्था को बनाये रखने हुतु यू0पी0 112 सुलतानपुर पुलिस कर्मियों द्वारा जिस लगन एवं निष्ठा से अतिरिक्त समय एवं उर्जा का उपयोग कर अपने कर्तव्य का निर्वहन किया गया है, साथ ही गत माह में पूर्ण निष्ठा व लगन से शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु किये गए कार्यों के लिये सभी पुलिसकर्मियों को बधाई देते हुऐ भूरि-भूरि प्रशंसा व उत्साहवर्धन किया। सैनिक सम्मेलन में अपर पुलिस अधीक्षक  समस्त क्षेत्राधिकारी व अन्य अधिकारिगण मौजूद रहे