रियल स्टेट कारोबारी के खिलाफ दर्जनों ग्राहकों ने फिर खोला मोर्चा

सुलतानपुर। रियल स्टेट कारोबारी के खिलाफ दर्जनों ग्राहकों ने फिर खोला मोर्चा
 रियलस्टेट मामले में फिर पड़ी दरख्वास्त।पता चला हैं कि 11 जनवरी को की गई शिकायत में  किसी भी अफसर को नामित करते हुए टीम तक गठित नही की गई ।इसी से आहत दर्जनों ग्राहकों ने आज फिर डीएम की चौखट पर पहुँचे।अभी तक कारोबारी की ओर कोई विवेचना रुख नही की है।कार्यवाही तो दूर की बात है।