सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा द्वारा रात्रि चेकिंग में निकलकर थाना-कूरेभार में रात्रि भ्रमण किया गया चौराहो पर पिकेट व रात्रि मोबाइल भ्रमण करते हुये मिला। थाना-कोतवाली नगर क्षेत्र में रात्रि अधिकारियों की ड्युटी को चेक किया गया। जिसमें पी0आर0वी0 2W 4432 के कामण्डर राजू सिंह व चालक हो0गा0उदय़भान तिवारी तथा ईगल मोबाइल-9 के कर्मचारीगण आरक्षी आरिफ व आरक्षी विशाल कुशवाहा बैंक ATM के पास सर्तक मिले। जिनको पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्साहवर्धन हेतु गुलदस्ता भेंट किया गया।
रात्रि चेकिंग में निकले पुलिस अधीक्षक