रात्रि चेकिंग में निकले एसपी

सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा द्वारा रात्रि चेकिंग में निकलकर पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद व अमेठी बार्डर पर चेक किया डियुटी में लगे कर्मचारियों सतर्क रहने हेतु निर्देश दिये गये । थाना-कोतवाली देहात क्षेत्र में रात्रि भ्रमण के   दौरान पीआरवी- 2816 व पीआरवी- 2827 को चेक किया गया तथा महोदय द्वारा सख्त  निर्देश दिये कि रात्रि गस्त करते समय वाहन का हूटर व लाइट चालू अवस्था में रखे व थाने से डियुटी में लगे कर्मचारी व पीआरवी वाहन एक साथ न रहे । पीआरवी को  संवेदनशील स्थानो पर सतर्क दृष्टि रखने व गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियो पर सतर्क दृष्टि रखे हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।