पुलिस अधीक्षक ने किया महिला को सम्मानित

सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीणा ने पुलिस कार्यालय  में सविता यादव पत्नी संतोष कुमार यादव निवासी विवेकनगर थाना को0नगर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । कुछ दिवस पूर्व इनके 11 वर्षीय बच्चे को मैदान में पतंग उडाते समय एक मोबाइल पडा मिला । जिसको वह अपनी मां को लाकर दिया । पुलिस अधीक्षक महोदय के समक्ष सविता यादव उपस्थित होकर मोबाइल मालिक को वापस कराने का निवेदन कर सराहनीय कार्य किया था