सुलतानपुर । ब्लाक संसाधन केन्द्र कुड़वार पर चल रहे पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण के तीसरे फेरे का समापन उप जिला अधिकारी राम जी लाल ने किया।इस अवसर पर आप ने कहा कि कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चों के सीखने के स्तर की पहचान करें फिर उन्हें अपेक्षित सपोर्ट दें , तभी हमारी कक्षा में समता होगी। आप ने शिक्षकों से आह्वान किया कि बच्चे हमारे विद्यालय रूपी बगिया के सुन्दर पुष्प हैं, इसलिए इन्हें खिलने का व सीखने का बेहतर अवसर दें। निर्धन परिवार के बच्चो के साथ न्याय करेगे तो ईश्वर आपके साथ न्याय करेगा।खण्ड शिक्षा अधिकारी अखिलेश वर्मा ने बताया कि यह प्रशिक्षण मानव संसाधन व विकास मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देशन में चलाया जा रहा है। इसका प्रमुख उद्देश्य शिक्षकों में क्षमता का संवर्धन करना है। इसके अन्तर्गत सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मास्टर ट्रेनर सत्यदेव पाण्डेय ने बताया कि इस प्रशिक्षण के अन्तर्गत 17 मॉड्यूल पर चर्चा की जा रही है। शिक्षक बच्चों को करके सीखने का अवसर दें, अपनी कक्षा शिक्षण में कहानी, खेल, गतिविधि व आई सी टी का अधिक से अधिक प्रयोग कर सकें ,ऐसे गुर इस प्रशिक्षण में सिखाये जा रहे हैं। स्कूल लीडरशिप के अन्तर्गत बताया गया कि, मैं संस्था प्रधान हूँ परन्तु मेरे लिए संस्था प्रधान है। अर्थात हमारे विद्यालयों में लोकतंत्र हो सभी के सुझावों का सम्मान करते हुए विद्यालय विकास की योजना बनाई जाये। इसके लिए प्रधानाध्यापक अपने पूरे स्टाफ का सहयोग लें और सभी को यह बोध करायें कि विद्यालय को आगे ले जाने में सभी का सहयोग आवश्यक है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष/ जनपदीय प्रवक्ता निजाम खान ने कहा कि विद्यालय विकास में समुदाय का सहयोग जरूरी है, इसके लिए एस एम सी की नियमित बैठक व अभिभावकों से सम्पर्क करना होगा। आपने बताया कि गणित विषय में मूर्त वस्तुओं जैसे तीली बण्डल, कंकड़, सुखी पत्ती,मिट्टी की गोली आदि का प्रयोग करके बच्चों को गिनना, जोड़, घटाव, गुणा व भाग की अवधारणा को आसानी से समझा सकते हैं। इससे बच्चों को स्वयं करके सीखने का अवसर भी मिलेगा। अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर ट्रेनर तौहीद अहमद, रामदयाल चौरसिया, जलालुद्दीन, महेश यादव,जयंत यादव के साथ साथ प्रदीप यादव ,अध्यक्ष आदर्श शिक्षामित्र बेलफेयर एसोसिएशन कुड़वार ने मंच का बेहतर ढंग से संचालन किया । बृजेश मिश्रा, राजमणि यादव,हरिश्चंद्र,मृदुल तिवारी,सरिता यादव, दुर्गावती, प्रीती त्रिपाठी, मंजू सिंह, पूनम वर्मा, रानू मिश्रा, विजयलक्मी,पूनम सिंह, राजेश त्रिपाठी, देवशंकर मिश्रा, अमरेन्द्र सिंह, शिव बहादुर आदि ने सक्रिय सहयोग दिया।
पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण के तीसरे फेरे का समापन