पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण का दूसरा बैच प्रारंभ

सुलतानपुर। बल्दीराय बीआरसी सभागार में शिक्षकों के पांच दिवसीय गैर आवासीय "निष्ठा" प्रशिक्षण के दूसरे बैच का शुभारम्भ खंड शिक्षा अधिकारी सरताज अहमद ने फीता काटकर किया । सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित उ.प्र. प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री शिव नरायन वर्मा ने किया । बीईओ सरताज अहमद ने बताया कि इस बैच में भी 150 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है, प्रशिक्षण निष्ठा यानी नेशनल इनीशिएटिव फॉर स्कूल हेड्स एंड टीचर्स हॉलिस्टिक एडवांसमेंट का है।  मास्टर ट्रेनर रविन्द्र प्रताप सिंह, केआरपी महेश कुमार यादव, नवीन प्रकाश पाण्डेय, अरुण कुमार मिश्रा, सूर्य कान्त त्रिपाठी, जितेंद्र त्रिपाठी प्रशिक्षण दे रहे हैं । इस प्रशिक्षण को सुचारू रूप से संचालन में राम कल्प गुप्ता, aराजबख्श मौर्य,  हरिश्याम मौर्य, रामधर यादव, संदीप पाण्डेय, अमान उल्ला खां, जाकिर हुसैन, पंकज, रोहित रमण यादव, कृष्ण कुमार आदि लोग लगे है ।