<no title>

सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा द्वारा पुलिस लाइन सभागार में मासिक गोष्ठी की गयी । मासिक अपराध गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक , समस्त क्षेत्राधिकारी , जनपद के समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्ष व अन्य अधिकारी/कर्म0गण मौजूद रहे। मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान थानों पर पंजीकृत अभियोगों की समीक्षा की गयी तथा गंभीर अपराधों के लंबित अभियोगों के शीघ्र अनावरण के संबंध में निर्देश दिए गए। साथ ही शासन, मा० न्यायालय तथा उच्चाधिकारियों से प्राप्त आदेश-निर्देश से अवगत कराते हुये उनका शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने, I.G.R.S. प्रार्थना पत्रों की निष्पक्ष समयबद्ध जांच व विधिक कार्यवाही करने तथा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जनपद स्तर पर चलाये जा रहे विभिन्न अभियानों में और बेहतर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। थाने पर आने वाले पीड़ित की धैर्यपूर्वक शिकायत सुनकर त्वरित जांच कराते हुए समयबद्ध रूप से न्यायोचित/विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए। अवैध शराब व अवैध मादक मदार्थो पर प्रभावी नियंत्रण, महिलाओं व बच्चियों के साथ होने वाले अपराधों की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के लिए दृष्टिगत संवेदनशील स्थानों पर सतर्कता पूर्वक चेकिंग करते हुए सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्देशित किया ।