सुलतानपुर। नगरपालिका से कराए गए राज्यवित्त के टेंडर वार्ड घासीगंज में लखनऊ रोड से दरगाह तक हॉट मिक्स प्लांट से सड़क सुंदरीकरण एवं नाली निर्माण कार्य 39 लाख 44.500.00 रुपये के हुये टेंडर में नगरपालिका के अधिकारियों के मिली भगत से कराये जा रहे नाली निर्माण में खुलेआम पिले ईटों का प्रयोग किया जा रहा है जब कि नगरपालिका चेयरमैन का कहना है कि पूरे नगर के अंदर जो भी निर्माण कार्य नगरपालिका द्वारा कराया जाता है वह मानक के नियमानुसार किया जाता है लेकिन घासीगंज वार्ड में दरगाह रोड पर नाली निर्माण में जो ईंटा लगाया जा रहा है वह पिला ईंटा क्या यही है नगर पालिका का नियमानुसार वैसे तो सुल्तानपुर जिलाधिकारी ने अनियमितता मामले को लेकर बड़ी सख्त कार्रवाई करतीं है लेकिन देखना है कि नगर पालिका के निर्माण कार्यों पर कब निगाहें डालेगीं ।
नाली निर्माण कार्य में पिला ईटा का प्रयोग