लावारिस बच्ची को मिली मां

सुलतानपुर। मामला बल्दीराय थाना क्षेत्र का है  3 फरवरी को  अफसाना नाम की महिला पारा बाजार से रोडवेज बस से सुल्तानपुर से जा रही थी  कुड़वार बाजार के पास  एक अनजान व्यक्ति  ने आकर  अफसाना से कहा  आप मेरा बच्चा पकड़िए  मैं थोड़ी देर में आ रहा हूं  उसके बाद वह चला गया  अफसाना ने काफी खोजबीन किया  लेकिन आदमी दिखाई नहीं पड़ा  आज पुलिस अधीक्षक ऑफिस पहुंचकर  पुलिस अधीक्षक से कहा  कि मैं लावारिस बच्ची  को मैं पालूंगी।