लापरवाह चिकित्सा अधिकारी को किया बर्खास्त मुख्यमंत्री ने

सुलतानपुर। जिले की इसौली में चल रहे राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं चिकित्सालय के एक चिकित्साधिकारी को लंबे समय से गैर हाजिर रहने की कड़ी सजा मिली है. आरोप है कि आरोपी चिकित्साधिकारी लंबे समय से बिना किसी सूचना के गैरहाजिर हैं. कॉलेज प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी चिकित्साधिकारी ड्यूटी पर नहीं पहुंचे।
इस मामले की शिकायत होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार की देर शाम अनुशासनहीनता को लेकर आरोपी चिकित्साधिकारी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई का निर्देश जारी कर दिया है. मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है कि आरोपी चिकित्साधिकारी को तत्काल प्रभाव से पदच्युत यानि पद से मुक्त कर दिया जाए।