कुड़वार क्षेत्र का नाम रोशन किया डा० रुचि श्रीवास्तव ने

सुलतानपुर।एथलेटिक्स में राष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी, कुड़वार निवासी वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव की सुपुत्री रुचि श्रीवास्तव का चयन उ० प्र० उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग द्वारा शारीरिक शिक्षा विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर हो गया है। अभी हाल ही में इन्होंने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी से पी  एच डी की उपाधि भी प्राप्त की है। यही से बी पी एड व एम पी एड की डिग्री भी हासिल की।वह एथलेटिक्स की अच्छी खिलाड़ी भी हैं तथा बहुत सी प्रतियोगिताएं आयोजित भी करा चुकी हैं। इसके अतिरिक्त रुचि का चयन लोक सेवा आयोग द्वारा एल० टी० , तथा दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा टी० जी ० टी० पद पर भी चयन हुआ है। वर्तमान में ये दिल्ली में पी०जी०टी० (प्रवक्ता) शारीरिक शिक्षा के पद पर कार्यरत हैं।