कॉलेज में विदाई समारोह सम्पन्न 

सुलतानपुर।' सामाजिकता भारतीय संस्कृति की पहचान है । विद्यार्थियों को चाहिए कि वे इसको बनाये रखें । ' यह बातें भाजपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य डॉ.एम.पी.सिंह ने कहीं ।
वे राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय में  एम.ए.समाजशास्त्र के विद्यार्थियों के विदाई समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे ।
 समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि महाविद्यालयीय शिक्षा जीवन में आगे बढ़ने के लिए महत्वपूर्ण है । कालेज में बताई गई बातों का ध्यान रख के छात्र छात्राएं सफलता की सीढ़ी चढ़ सकते हैं । 
विभागाध्यक्ष डॉ.अखिलेश सिंह ने  आगंतुकों का स्वागत और आभार व्यक्त किया । संचालन समाजशास्त्र की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ शालिनी सिंह व सरोज यादव ने किया । इस अवसर पर एम.ए.अंतिम वर्ष की खुशबू ,सपना और आकांक्षा की प्रस्तुति काफी सराही गई । 
प्रतिभा ,श्रद्धा ,अनुराग , राकेश , अनुराधा ,दामिनी व नैंसी आदि विद्यार्थियों ने अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किये ।