सुलतानपुर। श्री राज हंस जूनियर हाई स्कूल त्रिलोकपुर में माननीय जनपद न्यायाधीश तनवीर अहमद की संरक्षता में सतीश कुमार मगन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में किया गया जिसमे सर्वप्रथम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं व जन समुदाय को भारतीय संविधान के प्रति शपथ ग्रहण कराई गई तदोपरांत विधिक साक्षरता शिविर की कार्यवाही प्रारंभ की गई इस विथिक साक्षरता शिविर में पुलिस प्रशासन की तरफ से संबंधित थानाध्यक्ष ही उपस्थित हो सके तथा प्रशासन की तरफ से नायब तहसीलदार नगर उपस्थित रहे इस विधिक साक्षरता शिविर में समस्त वक्ताओं द्वारा मौलिक
अधिकार के साथ ही साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा पारिवारिक विवादों को कम करने की विधि की जानकारी प्रदान की गई इस विधिक साक्षरता शिविर में समस्त वक्ताओं के उपरांत आज की अध्यक्षता कर रहे सतीश कुमार मगन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अपने अध्यक्षीय संबोधन में सर्वप्रथम भारत के संविधान के प्रति तथा मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति उपस्थित जनसमूह को विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से ईर्ष्या द्वेष को रोके जाने तथा पारिवारिक विवादों को आपसी मतभेद को मिटा कर आपस में सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित कराए जाने की अपील की गई उन्होंने अपने संबोधन में उपस्थित जन समुदाय को यह जानकारी प्रदान की कि जिस परिवार में एक बेटी शिक्षित होती है उस परिवार में दो परिवारों को शिक्षा का अभाव नहीं रहता दो परिवारों को शिक्षा प्रदान होती जब वह मायके में होती है तो मायके वालों को शिक्षा का अनुभव देती है तथा ससुराल जाने पर वह प्राप्त शिक्षा से अपने ससुराल वालों को उसका अनुभव प्राप्त कराती कार्यक्रम का संचालन हरिराम सरोज लिपिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया ।
जिस परिवार में एक बेटी शिक्षित होती है उस परिवार में दो परिवारों को शिक्षा का अभाव नहीं रहता:सतीश कुमार मगन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण