सुलतानपुर।/ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने आज विकास खण्ड मोतिगरपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने परिसर, खण्ड विकास अधिकारी आवास, शौंचालय, पानी, लाइट आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने एडीओ पंचायत को निर्देशित किया कि कैम्पस में साफ-सफाई का अभाव है, इसको तत्काल स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत आवासीय परिसर एवं खण्ड विकास कार्यालय परिसर की साफ-सफाई की व्यवस्था तत्काल कर ली जाये। इसी के साथ बीडीओ, एडीओ एवं अन्य स्टाफ को भी विकास खण्ड मुख्यालय में रात्रि विश्राम करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया।
जिलाधिकारी ने कार्यालय निरीक्षण में डाटा आपरेटर से स्वयं सहायता समूह के विषय में जानकारी ली। उन्हें बताया गया कि विकास खण्ड मोतिगरपुर में कुल 705 समूह का गठन हुआ है, जो सुचारू रूप से चल रहा है। उन्होंने स्थापना पटल का भी निरीक्षण किया। इसके उपरान्त मनरेगा के विषय में जानकारी ली। मनरेगा के अन्तर्गत विकास खण्ड में मार्ग, खड्डजा, समतलीकरण आदि का कार्य अच्छे ढंग से संचालित हो रहा है। इसके उपरान्त प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, वृद्धा, निराश्रित, दिव्यांग पेंशन, गांव में शौंचालय एवं अन्य योजनाओं के विषय में जानकारी ली।
उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर का निरीक्षण किया, जिसमें खण्ड विकास कार्यालय में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी सभी उपस्थित मिले। इसके उपरान्त एमबी बुक का निरीक्षण किया गया। उन्होंने एडीओ पंचायत/ ग्राम विकास अधिकारी/ग्राम पंचायत अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक दिन कम से कम एक या दो गांवों का भ्रमण कर जनता से मिलकर उनकी समस्याओं को दूर करें। जिस गांव में ग्राम प्रधान निलंबित है, वहां समिति बनाकर उस गांव में किसी कों चार्ज देकर कार्य कराया जायें, जिससे गांव का विकास कार्य बाधित न हो। ग्राम पंचायत निधि से कायाकल्प योजना के अन्तर्गत स्कूलों का जीर्णोंद्धार कराया जाये। जिसमें शौंचालय, टाइल्स,फर्स, हैण्ड पम्प, लाइट, पैन्टिंग आदि की व्यवस्था की जाये। उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्रों का भी सौन्र्दयीकरण कराये जाने का भी निर्देश खण्ड विकास अधिकारी मोतिगरपुर को दिये।
उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी के कक्ष में सीसीटीवी कैमरा लगवाने का निर्देश दिये साथ ही साथ प्रमुख कक्ष बनवाने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी जानकारी ली कि विकास खण्ड कार्यालय में तीन वर्ष से अधिक कोई ग्राम विकास अधिकारी/ग्राम पंचायत अधिकारी एक ग्राम में तैनात तो नहीं हैं, यदि ऐसा है तो उसे खण्ड विकास अधिकारी अपने स्तर से देख लें।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी मोतिगरपुर अंजली सरोज, एडीओ पंचायत, एडीओ आईएसबी एवं समस्त स्टाफ आदि उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी द्वारा ब्लाक मोतिगरपुर का निरीक्षण कर साफ-सफाई कराये जाने तथा विकास योजनाओं की समीक्षा की गयी