सुलतानपुर/ जिला विद्यालय निरीक्षक एस0 के0तिवारी ने बताया कि आज उनके द्वारा नूर इंटर कॉलेज रंकेडीह का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर के कमरे में दो लोग हाईस्कूल गणित के प्रश्न पत्र के प्रश्नों को साल्व करते पाए गए, निरीक्षण के समय उस कमरे में पहले हो चुके पेपरों के संबंधित सामग्री भी पाई गई । जिसके क्रम में पकड़े गए लोगो में मोहम्मद शकील और अरविंद कुमार तथा सहयोग करने के लिए केंद्र व्यवस्थापक, सह केंद्र व्यवस्थापक एवं परीक्षा प्रभारी कुल 5 लोगों के विरुद्ध थाना कुड़वार में पकड़ी गई सामग्री के साथ प्राथमिकी दर्ज कराई गई । साथ ही तत्काल प्रभाव से केंद्र व्यवस्थापक एवं सह केंद्र व्यवस्थापक को हटाते हुए उनके स्थान पर नए लोगों की तैनाती भी की गई ,ताकि परीक्षा शुचिता पूर्ण ढंग से संचालित हो सके ।उन्होंने बताया कि उक्त विद्यालय के विरुद्ध अग्रेतर कार्यवाही हेतु माध्यमिक शिक्षा परिषद को संदर्भित किया गया है ।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने विद्यालय का किया निरीक्षण