जनपद प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला योजना वर्ष 2020-21 को अन्तिम रूप प्रदान करने हेतु बैठक 12 फरवरी को।

सुलतानपुर। मंत्री, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग, उ0प्र0 सरकार/जनपद प्रभारी मंत्री श्री जय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला योजना वर्ष 2020-21 को अन्तिम रूप प्रदान किये जाने हेतु 12 फरवरी को पूर्वान्ह 10ः30 कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की जायेगी।
         यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र ने देते हुए बताया कि उपरोक्त बैठक की सूचना सम्बन्धित अधिकारियों को देते हुए निर्देशित किया गया कि अपने विभाग से सम्बन्धित भौतिक एवं वित्तीय प्रगति के साथ बैठक में स्वयं प्रतिभाग करें। उन्होंने बताया कि मा0 जन प्रतिनिधियों एवं जिला योजना समिति के सदस्यों को उक्त बैठक में प्रतिभाग करने हेतु अनुरोध किया है।