होम डिलीवरी के नाम पर खानापूर्ति

सुलतानपुर।। कुड़वार कस्बे में स्थित मात्र एक कमला इंडियन गैस सर्विस होम डिलीवरी के नाम पर गैस उपभोक्ताओं को किया जा रहा है शोषण। उपभोक्ताओं द्वारा पर्ची कटने के बाद उन्हें गोदाम से सिलेंडर लेने के लिए कहा जाता है। लेकिन उपभोक्ता गोदाम पर जाते हैं तो वहां पर उन्हें दो-तीन दिन तक सिलेंडर ही नहीं मिलता। गैस एजेंसी गोदाम की सड़के हैं। खस्ताहाल उस पर आए दिन उपभोक्ता होते हैं चोटिल। नियम तो यह है कि पर्ची कटने के 24 घंटे के अंदर गैस एजेंसी संचालक द्वारा 10 किलोमीटर के अंदर होम डिलीवरी किया जाए। वह भी निशुल्क ।कई उपभोक्ताओं ने उच्च अधिकारियों से शिकायत भी की ।लेकिन अधिकारी हैं मौन