सुलतानपुर। जिले में अंतर्जनपदीय स्थानांनतरण और पारस्परिक स्थानांतरण की काउंसिलिंग सम्पन्न हुई जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सन्तोष कुमार सक्सेना के निर्देश के अनुसार बेसिक कार्यालय के प्रांगड़ में काउंसिलिंग हुई।काउंसिलिंग पर्यवेक्षक के रूप beo के के सिंह और रवींद्र वर्मा रहे।पटल प्रभारी अविनाश यादव ने बताया कि जिले के सभी ब्लॉकों के शिक्षको की काउंसिलिंग सकुशल सम्पन्न कराई गई। पीएस और यूपीएस स्कूल के 1178 अध्यापकों ने काउंसिलिंग कराई। ब्लॉक वाइज टेबल लगाई गई थी सम्बंधित ब्लॉक खण्ड शिक्षा अधिकारियो ने अपने ब्लॉको की काउंसिलिंग में सहयोग किया।
994 प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षको 184 उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षको ने कुल 1178 ने स्थानांतरण के लिए और पारस्परिक स्थानांतरण 112 प्राथमिक विद्यालय में 26 यूपीएस कुल 138 लोगो ने कराया।
रिपोर्ट आने के बाद लगभग 28 शिक्षको ने काउंसिलिंग नही कराई अनुपस्थिति रहें । beo अखिलेश वर्मा,सरताज अहमद,पंकज सिंह,अशिवनी सिंह,सतीश सिंह,जगदीश यादव ,उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय,प्रवक्ता निजाम खान,शिव नरायन वर्मा,पिंकल तिवारी,मृदुल तिवारी ,अखिलेश यादव, प्रदीप यादव,हरिकेश सिंह,मनीष सिंह,दिनेश शुक्ल,हरि श्याम मौर्य,अजय कुमार,नीरज श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।
हजारो शिक्षक-शिक्षिका छोड़ेगे सुल्तानपुर