सुलतानपुर।शाम 6:00 बजे के करीब रिश्तेदारी की बारात में आया हुआ 2 वर्षीय बालक शिवाय गायब हो गया। पहले तो परिजनों के द्वारा स्वयं खोजने का प्रयास किया गया जब नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी गई थाना गोसाईगंज की पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से बच्चे की बरामदगी के लिए प्रयासरत रही। सफलता न मिलने पर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा के निर्देश मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर दलवीर सिंह, एसओजी डॉग स्क्वायड और सात थानों की फोर्स के साथ ग्राम उमरी मौके पर पहुंचे। गुमशुदा बच्चे के लिए भारत सरकार द्वारा जारी की गई मानक प्रक्रिया का पालन करते हुए पुलिस ने हर संभव जगहों पर खोजबीन करते हुए, कुआं, तालाब, खंडहर की तलाशी व संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों की निगरानी करते हुए प्रत्येक घरो एवं खेतो की तलाशी ली गयी, कुएं का पानी निकलवाया गया । पूरे गांव की घेराबंदी कर 12 घंटे के अंदर प्रातः 4 बजे बच्चे को सकुशल बरामद किया है। अपर पुलिस अधीक्षक बच्चे की सकुशल बरामदगी तक पुलिस टीम के साथ सुबह तक डटे रहे । बच्चा किन परिस्थितियों में गायब हुआ, किसने गायब किया, आदि के संबंध में पुलिस द्वारा गहराई से जांच पड़ताल की जा रही है। बच्चे की सकुशल बरामदगी किए जाने में पुलिस द्वारा रात भर की गई कार्यवाही की जनता द्वारा सराहना की जा रही है।
बच्चे को बरामद करने वाली पुलिस टीम–
1- अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज जनपद सुलतानपुर
2- क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर दलवीर सिंह जपनद सुलतानपुर
3- निरीक्षक शरद कुमार मय हमराही थाना कोतवाली देहात सुलतानपुर
4- उ0नि0 धीरेन्द्र प्रताप सिंह चौकी इंचार्ज द्वारिकागंज सुलतानपुर
5- उ0नि0 दिनेश कुमार थाना गोसाईगंज सुलतानपुर
6- उ0नि0 अजय प्रताप सिंह मह हमराही स्वाट टीम सुलतानपुर
7- उ0नि0 सैय्यद नसरुद्दीन थाना गोसाईगंज सुलतानपुर
8- उ0नि0 दुर्गा प्रसाद शुक्ला थानाध्यक्ष कूरेभार जनपद सुलानपुर
9- उ0नि0 रतन शर्मा थानाध्यक्ष मोतिगरपुर सुलतानपुर
10. उ0नि0 हरभजन सिंह थाना कोतवाली नगर सुलतानपुर
11. डॉग हैडलर रामाश्रय यादव डॉग स्क्वायड सुलतानपुर
12. का0 अनिल थाना गोसाईगंज सुलतानपुर
13. का0 सचिन ढाका थाना गोसाईगंज सुलतानपुर
14. का0 रामाश्रय यादव थाना गोसाईगंज सुलतानपुर
15. म0का0 अंशु यादव थाना गोसाईगंज सुलतानपुर
16. मा0 का0 नीतू थान गोसाईगंज