सुलतानपुर।विगत रविवार को गोमती नदी अनभुला घाट पर डूबे युवक की लाश कुड़वार थाना क्षेत्र के मिठनेपुर घाट पर शनिवार को मिली।लाश की शिनाख्त करते हुए युवक के पिता ने थाना कुड़वार पर तहरीर दी। पुलिस ने लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
सुजीत उम्र 17 वर्ष पुत्र सूरज निवासी रसूलाबाद थाना कोतवाली मुसाफिरखाना अमेठी विगत रविवार को अनभुला गोमती नदी में नाव पलटने से डूब गया था।परिजन और पुलिस लाश की तलाश में जुटी रही। शनिवार को एक लाश थाना क्षेत्र कुड़वार के मिठनेपुर घाट पर उतराती दिखाई दी।लोगों ने सूचना पुलिस को दिया। सूचना पाकर थानाध्यक्ष अशोक कुमार पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और लाश को कब्जे में लिया । लाश मिलने की सूचना पर मृतक सुजीत के पिता सूरज भी पहुंचे और लाश की शिनाख्त करते हुए थाने पर पंचायत नामा कर पोस्टमार्टम कराने की तहरीर दी। पुलिस ने पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
गोमती नदी में मिली युवक की लाश