गोमती मित्र रखते धाम का ध्यान, हर रविवार साप्ताहिक श्रमदान

सुलतानपुर।गोमती मित्र मंडल द्वारा हर रविवार आयोजित होने वाला साप्ताहिक श्रमदान २ फरवरी को भी प्रातः ६:००बजे से सर्द मौसम के बावजूद ९:०० बजे तक अनवरत चलता रहा,सीता कुंड धाम परिसर,तट,सीता उपवन, श्राद्ध स्थल हर तरफ साफ-सफाई की गई,इस वक्त गोमती मित्रों को सीता कुंड धाम पर सबसे विकट समस्या छुट्टा जानवरों की वजह से हो रही है,,पूरे धाम परिसर में केवल और केवल गोबर लेकिन इस ओर किसी का भी ध्यान नहीं जा पा रहा है,जो भविष्य में किसी भी श्रद्धालु के साथ होने वाली बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है,श्रमदान प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन के नेतृत्व में रतन कसौधन,रमेश माहेश्वरी,संत कुमार,राजेश पाठक,डॉ कुँवर दिनकर प्रताप सिंह,अजय प्रताप,राम क्विंचल मौर्या,विपिन,दाऊजी,सौरभ,जय नाथ,रुद्र विश्वदीप,विशाल,श्याम,अभय,वासु,अर्जुन आदि की उपस्थिति में संपन्न हुआ