सुलतानपुर।गोमती मित्रों का एक ही सपना, सबसे सुंदर धाम हो अपना
मां गोमती के पावन तट सीता कुंड धाम पर हर रविवार होने वाला सप्ताहिक श्रमदान २३ तारीख को भी प्रातः ६:३० से९:३० तक अनवरत चलता रहा, सप्ताहिक श्रमदान के पहले प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन को वैवाहिक वर्षगांठ की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए मां गोमती से प्रार्थना की गयी कि गोमती मित्रों को शक्ति प्रदान करें ताकि वह अपने उद्देश्य में सफल हों,पूरा तट,धाम परिसर,सीता उपवन,श्राद्ध स्थल विधिवत साफ सुथरा करके सायंकालीन महाआरती के लिए तैयार कर दिया गया,मुख्य रूप से उपस्थित रहे रतन कसौधन,रमेश माहेश्वरी, राजेश पाठक,संत कुमार,प्रदीप कसौंधन,ओमप्रकाश कसौंधन,राम क्विंचल मौर्य,विपिन सोनी,सोनू सिंह,दाऊजी,आदित्य शुक्ला,जय नाथ,मोहित मिश्र,भोले,श्याम, अभय,वासु,प्रांजल, दिव्यांश आदि।।
गोमती मित्र ने के साप्ताहिक श्रमदान