सुलतानपुर। कल शाम एक बच्ची के साथ दुष्कर्म की सूचना SO कुड़वार को प्राप्त हुई SO द्वारा मौके पर पहुंचकर तत्काल बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया । मौके पर तत्काल पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा,अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज श् क्षेत्राधिकारी सतीश चंद्र शुक्ला पहुंचे CMO से बात कर तत्काल बच्ची का इलाज शुरु कराया गया।
बच्ची की स्थिति थोड़ी ठीक होने पर SHO महिला थाना द्वारा बच्ची से बात की गयी बच्ची द्वारा बताया गया कि एक युवक जो लगभग मेरे भाई की आयु का है मुँह पर कपड़ा बांधा हुआ था और नीली शर्ट व सफेद पैंट पहने हुआ था। जिसके आधार पर घटना स्थल पर फारेन्सिक टीम व डाँग स्वायड पहुंचकर सबूत का संग्रह शुरू किया गया। घटना स्थल का निरीक्षण करने के उपरान्त पैठ लगवाने वाले मालिक को बुलाकर पूछा गया कि क्या कोई पैठ लगाने वाले व्यक्तियो की सूची है तो मालिक ने इऩ्कार कर दिया कहा मेरे पास ऐसी कोई सूची नही है। समस्त पैठ लगाने वाले व आसपास के दुकानदारों को बुलाया गया। उन दुकानदारों की सूची बनायी गयी। तथा पुलिस द्वारा तत्काल 14 लोगो को उठा कर उनसे गहनता से पूछताछ करना प्रारम्भ किया गया। उनमें से चार व्यक्ति बच्ची द्वारा बताई गयी उम्र के निकले। फिर उन चार व्यक्तियो से सख्ती से पूछताछ की गयी अभियुक्त के हावभाव व प्रश्नोत्तरी से कुछ शंका हुई। उससे सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपनी करतूत स्वीकार की । फिर बच्ची के कथन से वेरीफाई कराया गया। इस प्रकार घटना का सफल अऩावरण किया जा सका। पुलिस ने मात्र 4 घंटो में घटना का सफल अनावरण किया । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा स्वयं बैठकर काम करवाया गया। जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक , क्षेत्राधिकारी नगर,श क्षेत्राधिकारी लम्भुआ,स्वाट टीम व SO कुडवार की टीम ने काम किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस टीम को 5000 रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की थी
दुष्कर्म की घटना का पुलिस ने किया खुलासा